गौतम गंभीर की टेस्ट क्रिकेट से हो सकती है छुट्टी, पूर्व सेलेक्टर ने दिए संकेत

गौतम गंभीर की टेस्ट क्रिकेट से हो सकती है छुट्टी, पूर्व सेलेक्टर ने दिए संकेत


Last Updated:

इंग्लैंड में भले ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज ड्रा करने में कामयाब रही हो और लोग खिलाड़ियोंं की जमकर तारीफ भी कर रहे हो पर अभी भी भारतीय क्रिकेट को नजदीक से जानने और समझने वाले कोच गौतम गंभीर के टेस्ट क्रिकेट में …और पढ़ें

गौतम गंभीर की टेस्ट क्रिकेट से हो सकती है छुट्टी, पूर्व सेलेक्टर ने दिए संकेतगौतम गंभीर को सिर्फ व्हाइट बॉल की कोचिंग की जिममेदारी दी जाए, पूर्व सेलेक्टर ने दिया सुझाव
नई दिल्ली. सफलता का पेड़ जब फलने फूलने लगता है तो लोग जल्दी ही असफलता को नजरअंदाज कर जाते है और भूल जाते है कि किन वजहों से मंजिल दूर रह गई. हाल में इंग्लैंड में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से क्या बराबर किया हम सब टीम के उन तमाम फैसलों को भूल गए जिनकी वजह से हम सीरीज जीत नहीं पाए. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि लीड्स से लोकर ओवल तक प्लेइंग ऐलेवन को लेकर बहुत चर्चा हुई.

न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा कि हम अपनी गलतियों की वजह से सीरीज नहीं जीत पाए और ये ऐसी गलतियां है जो पिछले साल से हो रही है. सबा करीम का मानना है कि समय आ गया है कि रेड बॉल और व्डाइट बॉल के कोचिंग की जिम्मेदारी बांट देनी चाहिए. गंभीर का व्हाइट बॉल में शानदार रिकॉर्ड है और वो इसकी जिम्मेदारी संभाले पर रेड बॉल के लिए नए कोच का चयन होना चाहिए.

टेस्ट क्रिकेट से गंभीर की छुट्टी!

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि गौतम गंभीर जब से टीम के हेड कोच बने है तबसे भारतीय टीम बंग्लादेश को छोड़कर एक भी सीरीज जीत नहीं पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कागजों पर 2-2 की बराबरी पर छूटा पर क्रिकट जानकार मानते है कि सहीं टीम खिलाई गई होती तो 3-1 से सीरीज भारत के नाम होती. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा व्हाइट बॉल की चकाचौंध पर टीम बनाना गलता है और टीम को टेस्ट बचाने के बजाए टेस्ट जीतने वाला कॉम्बिनेशन खिलाने पर जोर देना चाहिए जो नहीं हुआ. डिफेंसिव सोच की वजह से ही टीम में 8 बैट्समैन खेले और हम जीती हुई बाजी हारे. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने ये भी कहा कि ऐग्रेशन दिखाना और आक्रमक रणनीति बनाना दोनों में बहुत फर्क है और ये बात बीसीसीआई को समझना चाहिए कि किस फॉर्मेट में किस सोच की जरूरत होती है. गंभीर वनडे और टी-20 वाली टीम टेस्ट में भी थोपना चाहते है. आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों को जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर व्हाइट बॉल में अच्छा कर रहे है और उनको वहीं फॉर्मेट देना चाहिए.

ये गिल का गैंग बनेगा गंभीर का नहीं 

न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने ये भी कहा कि जिस तरह से अंतिम टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया उससे साफ हो गया है कि धीरे धीरे साफ हो गया है कि आने वाले समय में टीम पर शुभमन गिल का वर्चस्व दिखेगा क्योंकि एक तो उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज मे बिंदास बल्लेबाजी की जिससे ड्रेसिंग रूम में उनकी इज्जत बढ़ी और दूसरा वो अच्छे श्रोता है यानि दूसरे की बात को अहमियत देते है जिसकी वजह से लोग उनके पास अपनी परेशानी लेकर जाते है और बतौर कप्तान वो उसका हल निकालने की कोशिश करते है जो दुनिया के तमाम बड़े कप्तानों की सफलता की  सबसे बड़ी वजहों में से एक रही है.

homecricket

गौतम गंभीर की टेस्ट क्रिकेट से हो सकती है छुट्टी, पूर्व सेलेक्टर ने दिए संकेत



Source link