बालाघाट में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को ग्रामीण पुलिस ने नैतरा गांव में एक घर की बाड़ी में छिपाकर रखी गई 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने नैतरा निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र पिता सोबेलाल दमाहे को गिर
.
थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मिली सूचना के आधार पर नैतरा में एक घर पर छापा मारा गया। आरोपी जितेन्द्र ने घर के पीछे बनी बाड़ी में 80 लीटर कच्ची शराब बेचने के लिए छिपाकर रखी थी।
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा था। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर बाड़ी से शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जौनवार, आरक्षक कृष्णकुमार पटले, शैलेष तेलंग और खिलेन्द्र राहंगडाले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।