छठे दिन निवाड़ी-मुरैना के 427 युवा दौड़ में सफल: शिवपुरी अग्निवीर भर्ती रैली में अब तक 4053 प्रतिभागी शामिल – Shivpuri News

छठे दिन निवाड़ी-मुरैना के 427 युवा दौड़ में सफल:  शिवपुरी अग्निवीर भर्ती रैली में अब तक 4053 प्रतिभागी शामिल – Shivpuri News


शिवपुरी में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली के छठे दिन (शनिवार) मध्यप्रदेश के निवाड़ी एवं मुरैना जिलों के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया। इस दिन कुल 791 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें से 427 युवा दौड़ परीक्षा में सफल रहे।

.

भर्ती स्थल पर युवाओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। अब तक इस भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के 4053 युवा भाग ले चुके हैं। ये सभी भारतीय सेना में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयास से यह भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी रूप से संचालित की जा रही है। युवाओं में सेना भर्ती को लेकर गहरी रुचि और समर्पण दिख रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आने की अपील की है। भारतीय सेना में सेवा का अवसर पाने के लिए युवाओं का यह उत्साह प्रदेश में देशभक्ति और अनुशासन की मिसाल बन रहा है।

देखिए तस्वीरें…



Source link