एक घंटे से लोग जाम में फंसे हुए हैं।
टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर ग्राम पंचायत दिगौड़ा में करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बारिश के बीच सड़क पर जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
.
एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं लोग
रक्षाबंधन के कारण आज आवागमन अधिक है। लोग पिछले एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस स्टैंड के पास दुकानदारों ने सड़क तक दुकानें फैला दी हैं। कुछ चार पहिया वाहन ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करके रिश्तेदारी में चले गए हैं। इसी कारण जाम लगना शुरू हुआ और बीच में बारिश भी शुरू हो गई।
लोग बोले-राखी बंधवाने जा रहे थे, बारिश में भीगे
दीपेश कुशवाहा ने बताया कि वह बहन के घर राखी बंधवाने हीरानगर गांव जा रहे थे। वे पिछले एक घंटे से जाम में फंसे हैं। बारिश के कारण कई लोग भीग गए हैं।
लोगों की सूचना पर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस सड़क किनारे वाहन पार्क करने वालों की तलाश कर रही है। साथ ही जाम में फंसे लोगों को निकालने में जुटी है। कई यात्री बसें भी जाम में फंसी हैं, जिससे बस में सवार यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।