सीहोर जिले के शाहपुर कौड़िया में शनिवार सुबह एक टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 5 बजे दुकान से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना में टेंट हाउस में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
.
ग्रामीणों और दमकल ने मिलकर बुझाई आग
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और उसे आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया।
5 लाख का सामान जला
दुकान के मालिक रमेश परमार ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली लाइन में फॉल्ट बताया जा रहा है। आग से टेंट हाउस में रखा लगभग 5 लाख रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।
फायर ब्रिगेड के चालक आरिफ खान ने बताया कि दुकानदार ने बिजली फॉल्ट की जानकारी दी है, लेकिन बिजली लाइन में फॉल्ट कैसे हुआ और उससे दुकान में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।