ट्रेन से आने-जाने की एक साथ टिकट पर 20% डिस्काउंट: रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम; एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई स्कीम – Bhopal News

ट्रेन से आने-जाने की एक साथ टिकट पर 20% डिस्काउंट:  रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम; एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई स्कीम – Bhopal News


त्योहारों के मौसम में यात्रियों को भीड़ से राहत और ट्रेनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है। ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ के तहत अब रिटर्न जर्नी पर 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्कीम फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लाग

.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो जाने और लौटने दोनों की टिकट एक साथ बुक करेंगे। शर्त यह है कि दोनों टिकटों में यात्री का नाम, आयु, पहचान पत्र और अन्य सभी विवरण समान होने चाहिए। साथ ही, यात्रा समान श्रेणी और समान ट्रेन जोड़ी में ही होनी चाहिए।

कब और कैसे मिलेगा लाभ

  • 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए राउंड ट्रिप टिकट की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।
  • रिटर्न यात्रा की तारीख 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच रखी जा सकेगी।
  • टिकट एक ही माध्यम से बुक करनी होगी। यदि जाने का टिकट ऑनलाइन है तो रिटर्न टिकट भी ऑनलाइन ही होना चाहिए और यही नियम काउंटर बुकिंग पर भी लागू होगा।

ट्रेनों में त्योहार सीजन में लगातार बढ़ रही भीड़।

इन पर नहीं मिलेगा फायदा इस स्कीम में रिफंड और टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं है। जिन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर लागू है, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है। रेलवे पास, वाउचर या किसी अन्य रियायत का लाभ भी इसमें मान्य नहीं होगा। छूट केवल बेस किराए पर और कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगी।

रेलवे का मानना है कि यह स्कीम यात्रियों को न केवल सस्ती यात्रा का विकल्प देगी, बल्कि त्योहारों के दौरान टिकट मिलने की परेशानी भी कम करेगी।



Source link