इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में मजदूरी के रुपए मांगने पर ठेकेदार ने दंपत्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मारपीट के बाद महिला ने ठेकेदार के खिलाफ तिलक नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
.
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक मीना बंसल निवासी कुशवाह नगर की शिकायत पर राजेश कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना निर्माणाधीन कोर्ट परिसर की है। मीना ने पुलिस को बताया कि बीती रात ठेकेदार राजेश कुशवाह से अपनी मजदूरी के रुपए मांगे, इस पर ठेकेदार भड़क गया। पहले हमारे (पति-पत्नी) साथ गाली-गलौज करने लगा। बोला पैसे-वैसे नहीं मिलेंगे। हमने गाली-गलौज करने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया।
महिला का आरोप-ठेकेदार ने जान से मारने की भी धमकी दी
महिला ने बताया कि ठेकेदार पहले पति के साथ मारपीट करने लगा, बीच-बचाव करने गई तो राजेश ने पास में ही रखा सरिया उठा लिया और सरिए से मारने लगा। इस दौरान महिला को आंख के ऊपर चोट लगी और खून निकलने लगा। इसके बाद उसने पति के साथ भी सरिए से मारपीट की, जिससे पति को भी चोट आई। मारपीट और शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। जाते-जाते ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी।