Last Updated:
Sagar News: सागर के युवा इंजीनियर ने 15 हजार में मिलने वाले सोलर ड्रायर को महज 1500 रुपये की लागत में तैयार कर दिया है. इसकी खास बात ये कि ये धूप में तो चलेगा ही, ये बिजली से भी काम करेगा. जानें खासियत…
सागर की तिलक गंज में रहने वाले शैलेंद्र सैनी सिविल इंजीनियर हैं. बारिश के सीजन मे उन्हें कुछ सब्जियां सुखानी थी तो इसको लेकर उनके दोस्तों ने सोलर ड्रायर खरीदने की सलाह दी. लेकिन, उस दौरान घने काले बादलों की वजह से धूप नहीं निकल रही थी. तब शैलेंद्र के मन में विचार आया कि बारिश का सीजन 4 महीने तक रहता है. इसमें कई दिन धूप नहीं निकलती. ऐसे समय में यह सोलर ड्रायर ठीक तरीके से काम नहीं कर पाएगा.
इसके बाद शैलेंद्र ने अपना दिमाग लगाया. घर में ही पड़ी सामग्री का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक सोलर ड्रायर को तैयार किया. इसमें उन्होंने लकड़ी का 3 फीट लंबा, 3 फीट चौड़ा बॉक्स तैयार किया. फिर एक-एक फीट के अंदर से लोहे की जाली लगवाई. इसमें उन्होंने 200-200 वाॅट के दो बल्ब लगाए. एक छोटा एजॉट्स लगाया. इसके माध्यम से अंदर की हीट बाहर आएगी. यह इलेक्ट्रिक सोलर ड्रायर थोड़ा फास्ट काम करता है. इसकी क्षमता अभी 20 किलो वजन की सब्जियों को सुखाने की है.
दिन-रात दोनों टाइम में ड्राई होगी बिजली
शैलेंद्र बताते हैं कि अभी केवल इसे बिजली के माध्यम से उपयोग किया जा रहा है, लेकिन इसमें एक सोलर प्लेट लगा देते हैं तो भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे दिन और रात दोनों समय सब्जियां ड्राई होंगी. अगर इसे बड़े पैमाने पर शुरुआत करें तो 45 दिन में ड्राई होने वाली सब्जियां महज 8-10 घंटे में ही सूख जाएंगी. बरसात के मौसम में अक्सर लोग सब्जियों को सुखाने को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन उनका यह फार्मूला जब धूप नहीं है तब बिजली से काम करेगा. सोलर प्लेट लगते हैं तो बिना बिजली के एक्टिव रहेगा.