ढाई दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच… न्यूजीलैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

ढाई दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच… न्यूजीलैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत


Last Updated:

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. न्यूजीलैंड की टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे की दूसरी पारी तीसरे दिन पहले सेशन में 117 रन…और पढ़ें

ढाई दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच... न्यूजीलैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीतन्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे दिन पहले सेशन में पारी के अंतर से हराया.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को ढाई दिन के अंदर दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया. मेहमान कीवी टीम ने पारी और 359 रन से जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. जिम्बाब्वे की टीम तीसरे दिन पहले सेशन में दूसरी पारी में 117 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की टीम 476 रनों से पिछड़ रही थी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीसरे दिन पहले सत्र में दूसरी पारी में 117 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी तीन विकेट पर 601 रन पर घोषित की थी और जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 125 रन बनाए थे.

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जकारी फाउलक्स (Zakary Foulkes) ने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट लिए. वह अपने यादगार पदार्पण टेस्ट में 10 विकेट लेने से एक विकेट से चूक गए. तेज गेंदबाज मैट हेनरी (16 रन देकर दो विकेट), जैकब डफी (28 रन देकर दो विकेट) और मैथ्यू फिशर (22 रन देकर एक विकेट) ने जिम्बाब्वे को 28.1 ओवर में सीरीज में उसके न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया.

जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. तीसरे नंबर के बल्लेबाज निक वेल्च 71 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग इर्विन (17) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत में तीन विकेट पर 601 रन के विशाल स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी जिसमें रचिन रविंद्र (नाबाद 165) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 150) ने चौथे विकेट के लिए 256 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते इसी मैदान पर पहला टेस्ट तीन दिन के अंदर 9 विकेट से जीता था. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है.

जिम्बाब्वे को सिर्फ एक टेस्ट में मिली जीत

इस हार के साथ ज़िम्बाब्वे का टेस्ट क्रिकेट में जीत का सूखा लंबा हो गया है. उन्होंने 2025 में अभी तक आठ टेस्ट खेले हैं और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच जीता है. लेकिन घरेलू मैदान पर उन्हें अपने सभी मैच हारे हैं. अब उनका ध्यान सितंबर में ज़िम्बाब्वे में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स पर होगा, जिसकी मेज़बानी ज़िम्बाब्वे करेगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ढाई दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच… न्यूजीलैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत



Source link