तीन-माह पहले खाई थी कसम… मंच पर कभी नहीं बैठूंगा: सिंधिया ने तुड़वाई दिग्विजय की कसम – Bhopal News

तीन-माह पहले खाई थी कसम… मंच पर कभी नहीं बैठूंगा:  सिंधिया ने तुड़वाई दिग्विजय की कसम – Bhopal News



शुक्रवार को राजधानी में सियासत की संस्कृति का अलग चेहरा दिखा। यहां श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल परिसर के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर मौजूद थे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी यहां थे, लेकिन मंच के सामने आम लोगों के बीच बैठे थे।

.

क्यों मंच पर नहीं बैठते दिग्विजय : 28 अप्रैल 2025 को ग्वालियर में कांग्रेस की एक रैली के दौरान दिग्विजय ने मंच पर कभी नहीं बैठने का एलान किया था। मंच पर बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं में विवाद के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी।



Source link