टेनिस के महान खिलाड़ी राफेल नडाल के घर किलकारी गूंजी है. यह टेनिस स्टार दूसरी बार पिता बना, जब उनकी पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने 7 अगस्त को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. 2019 में नडाल और मारिया की शादी हुई थी, जिसके बाद 2022 में वह पहली बार माता-पिता बने. अब तीन साल में यह कपल दूसरी बार पेरेंट्स बना है. बता दें कि नडाल ने पिछले ही साल नवंबर में टेनिस से संन्यास लिया था.
दूसरी बार पिता बने नडाल
राफेल नडाल और उनकी पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने अपने दूसरे बच्चे मिकेल का वेलकम किया गौ. 7 अगस्त को पाल्मा, मल्लोर्का के क्विरोनसालुद पाल्माप्लानास हॉस्पिटल में इस कपल के दूसरे बेटे ने जन्म लिया. यूरोपा प्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक मिकेल नाम मारिया के पिता के सम्मान में रखा है, जिनका लंबी बीमारी के बाद अप्रैल 2023 में 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. नडाल पहली बार 2022 में पिता बने थे, जब मारिया ने राफेल जूनियर को जन्म दिया था.