दूसरे दल के नेताओं ने बीजेपी विधायक का समर्थन किया: दतिया में कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए; MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा – datia News

दूसरे दल के नेताओं ने बीजेपी विधायक का समर्थन किया:  दतिया में कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए; MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा – datia News


दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कस्बे में हुई आत्महत्या के मामले में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने सड़क पर उतरने तक की धमकी दी थी

.

विधायक के इस रुख पर आज़ाद समाज पार्टी के नेता और DPSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने खुला पत्र लिखकर आंदोलन में साथ देने का ऐलान किया है। दामोदर यादव ने पत्र में लिखा, जब जागे तभी सवेरा… आप सड़क पर उतरने का साहस कीजिए, मैं भी कंधे से कंधा मिलाकर जनहित के मुद्दों पर आपका साथ दूंगा।

आंदोलन की तारीख और समय आप तय करें, मैं पूरी ताकत के साथ आपके साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने यह भी तंज कसा कि, विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था, ऐसे में विधायक को ये मुद्दा सदन में उठाना चाहिए था।

इधर, इस पूरे मामले का वीडियो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर कर दिया है। पटवारी ने इस वीडियो के जरिए बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से चर्चा में है और इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक ओर बीजेपी विधायक का अपनी ही सरकार से टकराव और दूसरी ओर विपक्ष व अन्य दलों का इसमें कूदना, आने वाले समय में जिले की राजनीति को और गरमा सकता है।

भाजपा विधायक बोले- पुलिस के खिलाफ सड़क पर दूंगा धरना

दतिया के सेवड़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि सेवढ़ा में जुआ, सट्‌टा और लूट की वारदातों से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मैं इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा। मैं सीएम डॉ. मोहन यादव से भी मिलूंगा। पूरी खबर पढ़ें



Source link