दोस्ती निभाने मंदसौर से 250 किमी दूर इंदौर पहुंचे: 24 युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर बचाई जान – Mandsaur News

दोस्ती निभाने मंदसौर से 250 किमी दूर इंदौर पहुंचे:  24 युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर बचाई जान – Mandsaur News


मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील स्थित बादपुर गांव के कमलेश राठौर की मां राजीबाई कई दिनों से बीमार हैं। उनका इलाज पहले मंदसौर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है। रक्त में इन्फेक्शन के कारण डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया।

.

इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में उच्चस्तरीय जांच के बाद गंभीर बीमारी का पता चला जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को 50 यूनिट से अधिक रक्त की आवश्यकता है। यह खबर जैसे ही बादपुर के युवाओं को मिली, वे तुरंत हरकत में आए।

राखी जैसे त्योहार के बावजूद 24 युवा दोस्त 250 किलोमीटर दूर इंदौर अस्पताल पहुंचे और एक साथ 20 यूनिट रक्तदान किया। इन युवाओं ने सच्ची मित्रता की मिसाल पेश की है। उन्होंने साबित किया कि असली रिश्ते वही होते हैं जो मुश्किल वक्त में साथ निभाते हैं।

रक्तदान करने वाले युवाओं में प्रदीप राठौर, पारस राठौर, पवन राठौर, शुभम गेहलोत, विष्णु सूर्यवंशी, राहुल मेघवाल, धीरज राठौर, महेश, मनोहर राठौर, कमल राठौर, महेश राठौर, दिलखुश, राहुल, दिलखुश राठौर, मंगल राठौर, कमलेश राठौर, दीपक और विजय शामिल रहे।

युवाओं ने बताया कि वे हमेशा इंसानियत को सर्वोपरि रखते हैं। जब भी किसी मित्र को जरूरत पड़ेगी, वे हमेशा मदद के लिए तैयार मिलेंगे। सभी युवा आपस में लगातार संपर्क में हैं ताकि किसी भी प्रकार का सहयोग तुरंत पहुंचा सकें।



Source link