“नाम वही, बूथ अलग” 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर कमलनाथ का बड़ा दावा, चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल

“नाम वही, बूथ अलग” 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर कमलनाथ का बड़ा दावा, चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल


भोपाल. देशभर में मतदाता सूची, इलेक्शन कमिशन की कार्य प्रणाली को लेकर छिड़ी सियासी जंग अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट शेयर करते हुए, मध्य प्रदेश में 2023 और 2018 के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियां का आरोप लगा रहे हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि-
2018 में, मैंने मध्य प्रदेश की मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी होने के संबंध में कुछ विशेष मुद्दे उठाए थे. इनमें शामिल थे:

1. जनसांख्यिकीय रूप से समान प्रविष्टियां होना, जहां एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग विधानसभाओं या मतदान केंद्रों में दर्ज पाया गया था.
2. समान फ़ोटो वाली प्रविष्टियां, जहां एक ही व्यक्ति की तस्वीरें अलग-अलग स्थानों पर मौजूद थीं.
3. मतदाता सूचियों में फर्जी नाम, जिनका ज़मीनी स्तर पर पता नहीं चल रहा था.
4. मतदाता सूचियों में मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का होना.
5. ऐसे मतदाताओं का होना, जिनकी फोटो पहचान में नहीं आ रही थी.
6. एक ही पते या अमान्य पतों पर असामान्य रूप से अधिक संख्या में मतदाताओं का होना.

चुनाव आयोग के जवाबी-हलफनामे में इन विसंगतियों को स्वीकार किया गया था और सूची से नाम हटाने या सुधारात्मक कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की गई थी. उन्होंने 9664 इंट्रा-एसी रिपीट प्रविष्टियां, 8278 इंटर-एसी रिपीट प्रविष्टियां और 2,37,234 संदिग्ध तस्वीरें होने की बात भी स्वीकार की थी और 24 लाख संदिग्ध मतदाताओं को हटाने का दावा किया था.





Source link