नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट…भोपाल में डॉग बाइट सबसे कम: 6 महीने में 19,285 लोगों को कुत्तों ने काटा; रतलाम में सबसे ज्यादा मामले – Bhopal News

नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट…भोपाल में डॉग बाइट सबसे कम:  6 महीने में 19,285 लोगों को कुत्तों ने काटा; रतलाम में सबसे ज्यादा मामले – Bhopal News


भोपाल में 6 महीने में 19 हजार 285 लोगों को कुत्तों ने काटा है। नेशनल हेल्थ मिशन ने पिछले दिनों राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के 6 शहरों को शामिल किया है। वहीं, वर्ष 2030 तक रैबीज फ्री शहर बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना मांगी

.

साल 2024 और इस वर्ष माह जनवरी से जून 2025 तक की स्थिति में डॉग बाइट्स के मामलों की रिपोर्ट नेशनल हेल्थ मिशन से मांगी गई थी। जिसमें प्रदेश के 6 शहरों की तुलना में भोपाल में सबसे कम डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में यह दी जानकारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में भोपाल में कुल 19 हजार 285 डॉग बाइट्स के मामले दर्ज किए गए। जिसका औसत 0.8 प्रतिशत रहा, जबकि 30 जून को समाप्त हुई वर्ष 2025 की प्रथम छह माही में यह प्रतिशत मात्र 0.07 प्रतिशत था। इस प्रकार नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट में भोपाल में सबसे कम डॉग बाइट्स के मामले रिपोर्ट किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार-

रतलाम में सर्वाधिक डॉग बाइट्स के मामले सामने आए, जबकि उज्जैन दूसरे स्थान पर रहा। इंदौर तीसरे, जबलपुर चौथे और ग्वालियर पांचवें स्थान पर रहा। भोपाल सबसे आखिरी यानी, छठवें नंबर पर रहा।

QuoteImage

सरकार को यह प्लान दिया रैबीज मुक्त शहर-2030 के तहत भोपाल नगर निगम ने विस्तृत कार्य योजना भी भारत सरकार को दी है। वर्तमान तक भोपाल ऐसा शहर है, जहां से इस प्रकार की कार्ययोजना भारत सरकार को भेजी गई है। रैबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में नगर निगम ने शहर में 3 एबीसी सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं।

लगभग 22 हजार श्वानों का नसबंदी ऑपरेशन प्रतिवर्ष किया जा रहा है, जबकि भारत सरकार के रैबीज मुक्त शहर के क्रियान्वयन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक 10 वार्डों पर 01 श्वान नसबंदी केंद्र होना चाहिए।

नगर निगम ने मानक से कम नसबंदी केंद्रों में अधिक से अधिक श्वानों की नसबंदी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसमें काफी सुखद परिणाम सामने आए हैं। श्वानों की नसबंदी ऑपरेशन की संख्या भोपाल में उपलब्ध संसाधनों की तुलना में बहुत अधिक है।



Source link