स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वनडे डेब्यू कर रहे हसन नवाज ने नाबाद 63 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49वें ओवर में जीत दर्ज की।
वनडे डेब्यू कर रहे हसन नवाज जीत के हीरो रहे। उन्होंने नाबाद अर्धशतक (63*) लगाया। वहीं, अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे हुसैन तलत नाबाद 41 रन बनाए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी हुए और पाकिस्तान ने 7 गेंदें शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से तीन अर्धशतक लगे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग कर रही वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 4 रन के स्कोर पर कैरिबियाई टीम का पहला विकेट गिरा। ब्रैंडन किंग 5 गेंदों का सामना कर 4 रन बना कर आउट हो गए।
उसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और पारी को संभालते हुए स्कोर 280 तक पहुंचाया। जिसमें एविन लुईस (60), शाई होप (55) और रोस्टन चेज (53) शामिल हैं। इनके अलावा केसी कार्टी ने 30 और गुकेश मोती ने 31 रन बनाए।

रोस्टन चेज (दाएं) ने 54 बॉल पर 53 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से दो 50+ साझेदारियां हुई दूसरे विकेट के एविन लुईस और केसी कार्टी ने 82 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की। उसके बाद चौथे विकेट के लिए शाई होप और रदरफोर्ड ने 39 गेंदों पर 31 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, पांचवें विकेट के लिए रोस्टन चेज ने 89 गेंदों पर 64 रन की पार्टनरशिप की।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49वें ओवर में सभी विकेट खोकर 280 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 51 रन देकर 4 विकेट और नसीम शाह ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए।
रिजवान-नवाज के अर्धशतक 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद अब्दुल्ला शफीक (29) और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी हुई।
उसके बाद बाबर (47) ने मोहम्मद रिजवान (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 55 की साझेदारी। उसके बाद रिजवान ने चौथे विकेट के लिए आगा सलमान के साथ 43 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी की। वहीं पांचवे विकेट के लिए रिजवान और हसन नवाज के बीच 41 गेंदों पर 22 रन की साझेदारी हुइ।

मोहम्मद रिजवान ने 69 बॉल पर 53 रन बनाए।
हसन और तलत ने संभाला मोर्चा रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तान मुश्किल में था, क्योंकि 101 रन अभी बाकी थे। हसन नवाज और हुसैन तलत ने मोर्चा संभाला। हसन ने शुरुआत में 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए और स्पिन के खिलाफ कमजोर दिखे। वेस्टइंडीज ने उनके दो बार कैच छोड़े, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने पारी को संभाला।
39वें ओवर में तलत ने रोस्टन चेज के खिलाफ दो चौके जड़े और जोसेफ के एक महंगे ओवर (17 रन) ने रन रेट को 7 के नीचे ला दिया। हसन ने 49 रन पर एक आसान कैच छूटने का फायदा उठाया और तलत के साथ मिलकर आखिरी ओवरों में जीत सुनिश्चित की। तलत ने 37 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवरों में 15 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं हसन ने 54 गेंदों पर 63 रन बनाए।
________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी:हेडिंग्ले की पिच को ICC की ‘वेरी गुड’ रेटिंग, बाकी सैटिस्फैक्ट्री; सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में से चार की पिचों की रेटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी की है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को ‘वेरी गुड’ रेटिंग मिली, जबकि बाकी पिचों को ‘सैटिस्फैक्ट्री’ रेटिंग दी गई। पूरी खबर