रायसेन के गैरतगंज से हैदरगढ़ जा रही यात्री बस शनिवार शाम करीब 6 बजे उड़दमऊ-जैतपुर घाटी के जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है।
.
यात्रियों के अनुसार बस (एमपी 04 वाईएफ 8128) में क्षमता से अधिक यात्री थे और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे थे। इन्हीं वजहों से बस मोड़ पर पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने बचाई जान, सरकारी वाहन का घंटों इंतजार घटना के बाद उड़दमऊ और जैतपुर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। 100 डायल पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल गैरतगंज पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घनश्याम (50), प्रेम बाई (40), रानीबाई (38), केराबाई (65), लक्ष्मी (28), ग्यारसी (22) सहित छह गंभीर घायलों को रायसेन रेफर किया गया।
परिजनों को गंभीर घायलों को रायसेन ले जाने के लिए आपातकालीन वाहन नहीं मिला। घंटों इंतजार के बाद मजबूर होकर उन्हें निजी वाहनों से इलाज के लिए ले जाना पड़ा।

