आगर मालवा में सावन माह के अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में विशेष धार्मिक माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर बाबा का अलौकिक महाकाल स्वरूप में श्रृंगार किया गया। गर्भगृह को आकर्षक ढंग से सजाया गया और मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों
.
श्रृंगारकर्ता मनीष सोलंकी ने बताया कि सावन का अंतिम दिन विशेष महत्व रखता है। इसी कारण भगवान बैजनाथ का महाकाल रूप में श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर नगर की बहनों ने विशेष रूप से तैयार की गई पंचरत्न वाली राखी भगवान को अर्पित की। इन राखियों में रक्षाबंधन से जुड़ी कथा मंत्र और धार्मिक महत्व का विशेष ध्यान रखा गया था।
बहनों ने बाबा को राखी बांधकर नगरवासियों की सुख-समृद्धि, सुरक्षा और मंगलकामना की। इस पूजन में चांदनी सोलंकी, मनीषा सुमन, आरती गोस्वामी, मानसी सोलंकी, दिशा माली, महक चावड़ा, रिद्धि माली, तनु गोस्वामी, वेदी और रूची सहित कई महिलाएं शामिल हुईं।
मंदिर में दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। भगवान के महाकाल स्वरूप दर्शन और विशेष राखी बंधन का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे का संदेश देता रहा।