बुमराह बाहर, अय्यर की वापसी, पंत पर संशय, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम

बुमराह बाहर, अय्यर की वापसी, पंत पर संशय, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम


Last Updated:

Asia Cup 2025 India’s probable squad: श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के चयन पर एशिया कप के लिए विचार किया जा रहा है. एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सिंतबर तक यूएई में होगा. ब…और पढ़ें

बुमराह बाहर, अय्यर की वापसी, पंत पर संशय, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है टीमएशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से लौटने के बाद एशिया कप में भिड़ेगी. एशिया कप के 17वें एडिशन का आयोजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 14 सितंबर को दुबई में होगा. एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है जबकि श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं वहीं ऋषभ पंत के खेलने पर संशय है. पंत चोट की वजह से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के बीच में बाहर हो गए थे.

एशिया कप (Asia Cup) से भारतीय टीम 2026 टी20 विश्व कप की शुरुआत करेगी. जो अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास एक शानदार स्क्वॉड तैयार करने का सुनहरा मौका है. एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

सूर्यकुमार यादव इनदिनों रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी करने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव इनदिनों रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं . श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एशिया कप में वापसी हो सकती है जो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. श्रेयस के लिए पिछला घरेलू सीजन शानदार रहा था. उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को चयन के लिए विचार किया जा रहा है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस एशिया कप में आराम दिया जा सकता है.

भारत टी20 चैंपियन बनने के बाद 17 मैच जीत चुका है

भारतीय टीम एशिया कप की मौजूदा चैंपियन है. टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था. टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से भारत ने अपने 20 में से 17 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. हाल में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बावजूद, एशिया कप की टीम में कुछ नए खिलाड़ी और अलग-अलग संयोजन शामिल हो सकते हैं.

भारत की संभावित एशिया कप 2025 टीम:

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

बुमराह बाहर, अय्यर की वापसी, पंत पर संशय, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम



Source link