बुलेट, क्लासिक 350 हुई पुरानी! रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक होगी सबसे पावरफुल

बुलेट, क्लासिक 350 हुई पुरानी! रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक होगी सबसे पावरफुल


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड EICMA शो में अपनी सबसे पावरफुल बाइक हिमालयन 750 पेश करेगा. यह 750cc बाइक 2025 में डेब्यू करेगी और 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकती है. कीमत लगभग 4 लाख रुपये होगी.

बुलेट, क्लासिक 350 हुई पुरानी! रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक होगी सबसे पावरफुल
नई दिल्ली. EICMA शो हर साल नए प्रोडक्ट्स और अपकमिंग लॉन्च को पेश करने के लिए एक फेमस ग्लोबल प्लेटफॉर्म है. हर साल तमाम ब्रांड्स इस शो का हिस्सा बनते हैं. इस साल इंडिया की सबसे पॉपुलर बाइक कंपनी में शुमार की जाने वाली रॉयल एनफील्ड इस इवेंट में शामिल होगा. खास बात यह है कि कंपनी इस इवेंट में अपनी सबसे पावरफुल बाइक भी पेश कर सकता है. आइए जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड की 750cc बाइक
चेन्नई स्थित बाइक निर्माता, रॉयल एनफील्ड अक्सर इस इवेंट में अपने कई अपकमिंग मॉडल से पर्दा उठाएगा, और इसमें साल RE अपनी सबसे पावरफुल बाइक – रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 को पेश कर सकता है. यह नई 750cc मोटरसाइकिल कई बार विदेशों में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, और स्पाई इमेज से साफ है कि यह मॉडल अब प्रोडक्शन के लिए तैयार है. हमने पहले रिपोर्ट किया था कि रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 750 भारत में ब्रांड का पहला 750cc मॉडल हो सकता है. यह EICMA 2025 में RE हिमालयन 750 के साथ डेब्यू कर सकता है, और इसका बाजार लॉन्च 2026 के अंत तक होने की संभावना है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 – इंजन स्पेसिफिकेशन
नई RE हिमालयन 750 को एक नए 750cc इंजन से पावर मिलेगी, हालांकि इसके डिटेल्स अभी ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि यह RE के 650cc इंजन का एक बोर-आउट वर्जन होगा. इसकी पावर लगभग 50bhp से 55bhp और टॉर्क 60Nm होने की उम्मीद है.

RE हिमालयन 750 – सस्पेंशन, व्हील्स और टायर्स
स्पाई इमेज से पता चलता है कि यह नई RE 750cc मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट व्हील पर चलेगी, जिसमें ट्यूबलेस टायर लगे होंगे. बाइक में एक नया फ्रेम और सबफ्रेम होगा. सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में USD (अपसाइड डाउन) फोर्क और रियर में मोनोशॉक शामिल हो सकते हैं. दोनों संभवतः एडजस्टेबल यूनिट्स होंगे. नई रॉयल एनफील्ड 750cc बाइक में कई एडवांस फीचर्स होने की उम्मीद है. स्पाई इमेज से पता चला है कि मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक TFT डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल होगा.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 – कीमत
इसकी कीमत पर टिप्पणी करना अभी थोड़ा जल्दी हो सकता है. हालांकि, नई रॉयल एनफील्ड 750cc बाइक की कीमत लगभग 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इसकी 450cc सिबलिंग वर्तमान में 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 2.85 लाख रुपये से 2.98 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच है.

homeauto

बुलेट, क्लासिक 350 हुई पुरानी! रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक होगी सबसे पावरफुल



Source link