रक्षाबंधन के त्योहार पर तीन साल बाद ऐसा मौका आ रहा है, जब भोपाल से जाने और वापसी का किराया 15 हजार रुपए के पार कर गया है। पुणे, मुंबई और नासिक आदि स्थानों से भोपाल आने का किराया भी तीन गुना हो गया है। इंडिगो के मुकाबले एअर इंडिया की फ्लाइट्स का किरा
.
इंडिगो ने भी भारी बुकिंग को देखते हुए किराए में खासी बढ़ोतरी कर दी है। एविएशन विशेषज्ञ कैप्टन एसआर मीणा का कहना है कि मांग और आपूर्ति के साथ फ्लेक्सी किराया लगता है। इस वजह से किराया मांग के अनुसार बढ़ जाता है।
आज बीसीएलएल लो-फ्लोर बसों में महिलाओं को सफर फ्री
नगर निगम ने राजधानी में रक्षाबंधन पर आज यानी 9 अगस्त को महिलाओं को तोहफा दिया है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के चेयरमैन मनोज राठौर ने बताया शनिवार को महिलाएं रेड यानी सिटी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। वे कहीं भी किसी भी लो-फ्लोर बस से आ-जा सकेंगी।