बैतूल में सुरक्षा गार्ड भर्ती, थानों में लगेंगे शिविर: 545 सुरक्षा जवान और 55 सुपरवाइजर पदों के लिए अगस्त से अक्टूबर तक होगा पंजीयन – Betul News

बैतूल में सुरक्षा गार्ड भर्ती, थानों में लगेंगे शिविर:  545 सुरक्षा जवान और 55 सुपरवाइजर पदों के लिए अगस्त से अक्टूबर तक होगा पंजीयन – Betul News



भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए जिले के विभिन्न थाना परिसरों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि पीएसएआरए एक्ट 2005 के तहत प्रशिक्षण देने व

.

पदों का विवरण और योग्यता

सुरक्षा जवान (545 पद)

  • आयु: 19-40 वर्ष
  • योग्यता: 10वीं पास
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 168 सेमी, वजन 56-90 किलो

सुपरवाइजर (55 पद)

  • आयु: 21-40 वर्ष
  • योग्यता: 12वीं पास
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56-90 किलो

पंजीयन शिविर कार्यक्रम

सभी शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे

  • आमला थाना: 25 अगस्त, 13 अक्टूबर
  • भीमपुर चौकी: 26 अगस्त, 15 अक्टूबर
  • आठनेर थाना: 28 अगस्त, 17 अक्टूबर
  • मुलताई थाना: 29 अगस्त, 18 अक्टूबर
  • शाहपुर थाना: 30 अगस्त, 21 अक्टूबर
  • प्रभात पट्टन चौकी: 1 सितंबर, 23 अक्टूबर
  • चिचोली थाना: 3 सितंबर, 25 अक्टूबर
  • रानीपुर थाना: 6 सितंबर, 27 अक्टूबर
  • मोहदा थाना: 8 सितंबर, 28 अक्टूबर
  • भैंसदेही थाना: 10 सितंबर, 30 अक्टूबर
  • कोतवाली थाना: 12 सितंबर, 31 अक्टूबर

चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद स्थायी रोजगार दिया जाएगा।



Source link