माधवनगर अस्पताल के नए भवन के निर्माण के लिए पुराने अनुपयोगी निर्माण को तोड़ते हुए कार्य शुरू किया जा चुका है और साइट क्लियर की जा रही है। यह भवन काफी समय से उपयोग में नहीं था, इसके साथ ही खाली पड़े परिसर की भूमि भी लेते हुए 100 बेड वाले नए भवन का निर्
.
फिलहाल माधवनगर अस्पताल 120 बेड का है और इस भवन के बनने से अस्पताल 220 बेड का हो जाएगा। भवन के लिए टेंडर हो गया है और पुराने भवन को तोड़ने के साथ ही साइट क्लियर कर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। करीब 19 करोड़ में बन रहा यह भवन जी प्लस 4 मंजिला होगा। भवन माधवनगर अस्पताल में खाली पड़े परिसर में बनाया जा रहा है।
निर्माण एजेंसी को 2026 तक भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपना है। भवन में भर्ती बेड के साथ ही एमआरआई मशीन इंस्टॉलेशन की योजना है और जरूरत के अनुसार ओपीडी और अन्य विभाग भी इस भवन में संचालित किए जाएंगे।