मेड इन इंडिया e-Vitara की अग्निपरीक्षा! दुनिया के सबसे कठिन क्रैश टेस्ट में होगी शामिल

मेड इन इंडिया e-Vitara की अग्निपरीक्षा! दुनिया के सबसे कठिन क्रैश टेस्ट में होगी शामिल


नई दिल्ली. Suzuki ने इस साल फरवरी में यूनाइटेड किंगडम में e Vitara लॉन्च की थी, जो जनवरी में भारत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने डेब्यू के बाद आई थी. जबकि भारतीय दर्शक e Vitara के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः अगले महीने होगा, यह इलेक्ट्रिक SUV यूरोप में भी लोकप्रिय हो रही है.

Euro NCAP की वेबसाइट पर लिस्टेड
अब यह सामने आया है कि Suzuki e Vitara का Euro New Car Assessment Programme (NCAP) में सेफ्टी क्रैश टेस्ट हुआ है या होने वाला है. Euro NCAP की ऑफिशियल वेबसाइट पर e Vitara को लिस्ट किया गया है, जिससे कंफर्म होता है कि कार के सेफ्टी क्रैश टेस्ट के रिजल्ट और स्कोर जल्द ही पब्लिश किए जाएंगे.

मेड इन इंडिया यूनिट का टेस्ट
भारत Suzuki e Vitara का ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर है, इंडिया में ये कार गुजरात स्थित हंसलपुर प्लांट में बनाई जाती है. इसलिए, Global NCAP द्वारा परीक्षण की जाने वाली e Vitara यूनिट भी मेड इन इंडिया होनी चाहिए. यह पहली बार होगा जब एक भारत में निर्मित Maruti Suzuki या Suzuki व्हीकल का Euro NCAP में क्रैश टेस्ट किया जाएगा.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद
जबकि Suzuki 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद कर रही है, Euro NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि इसके नियम Global या Bharat NCAP की तुलना में बहुत सख्त हैं. अच्छे रिजल्ट्स के लिए, Euro-spec Suzuki e Vitara SUV में एडिशनल सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं जो Euro NCAP में ज्यादा स्कोर करने के लिए जरूरी हैं.

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी की बात करें तो, e Vitara में 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (ADAS), ABS के साथ EBD, EPB, AVAS, 360-डिग्री कैमरा, और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. e Vitara Maruti की पहली कार होगी जिसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट होगा, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और अन्य फीचर्स शामिल हैं.



Source link