Last Updated:
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Clash: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला खेला जाएगा या नहीं इसको लेकर सवाल बना हुआ है. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुब्हान अहमद ने इसको लेकर बा…और पढ़ें

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दो मैच रद्द कर दिए गए क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. इसी तरह, आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का भविष्य भी अनिश्चित है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होना है. संभावना है कि दोनों टीमें सुपर 4 और फाइनल में भी आमने-सामने हो सकती हैं.
टूर्नामेंट शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुब्हान अहमद ने सुझाव दिया है कि एशिया कप में दोनों टीमों का एक-दूसरे से न खेलना लगभग असंभव है. सुब्हान अहमद ने हाल ही में पत्रकारों से कहा, “हालांकि मैं औपचारिक गारंटी नहीं दे सकता लेकिन पाकिस्तान और भारत ना खेलें ऐसा कोई जोखिम नहीं दिख रहा. एशिया कप की तुलना निजी टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स से नहीं की जा सकती, जहां भारत ने लीग स्टेज और सेमी-फाइनल दोनों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था.”
दुबई और अबू धाबी को 2025 पुरुषों के टी20 एशिया कप के आधिकारिक मेजबान शहरों के रूप में पुष्टि की गई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक के बीच होना है. दुबई 11 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें फाइनल भी शामिल है. अबू धाबी आठ मैचों की मेजबानी करेगा. भारत अपने ग्रुप ए के मैच यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ 10 और 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. ओमान के खिलाफ उसका मुकाबला 19 सितंबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में होगा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें