ये तो भाई-बहन निकले… सिराज को इस लड़की ने बांधी राखी तो हिल गया इंटरनेट, कभी उड़ी थीं डेटिंग की अफवाहें

ये तो भाई-बहन निकले… सिराज को इस लड़की ने बांधी राखी तो हिल गया इंटरनेट, कभी उड़ी थीं डेटिंग की अफवाहें


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आशा भोसले की पोती जनाई भोसले संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. जनाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिराज को राखी बांधती नजर आ रही हैं. बता दें कि कुछ समय पहले जनाई संग मोहम्मद सिराज के डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ा था. हालांकि, इन दोनों ने ही सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया उनका भाई बहन का रिश्ता है. हालांकि, अब रक्षाबंधन पर जनाई ने सिराज को राखी बांधकर डेटिंग की अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.

राखी बांधते हुए शेयर किया वीडियो





Source link