नरसिंहपुर जिले की केंद्रीय जेल में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम से सराबोर रहा। सुबह से ही बहनें अपने बंदी भाइयों से मिलने जेल परिसर पहुंचीं। सुरक्षा जांच के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। वहां उन्होंने अपने भाइयों की कलाई पर राखी
.
जेल प्रबंधन ने त्योहार के लिए विशेष इंतजाम किए थे। जल, चंदन, रोली और अन्य पूजन सामग्री जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। जेल कैंटीन में मिठाई व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। इससे मुलाकात का माहौल और भी आत्मीय बन गया।
बंदियों से मिलने आई बहनों की संख्या अधिक होने से भीड़भाड़ रही। कई बहनों को जल्दी-जल्दी राखी बांधकर और आशीर्वाद लेकर लौटना पड़ा। इन छोटे पलों ने भाइयों और बहनों दोनों की आंखें नम कर दीं।
जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा कारणों से जेल के भीतर कैंटीन में ही त्योहार मनाने की सामग्री उपलब्ध कराई गई। बाहरी वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं थी। त्योहार के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।
कुल 686 बंदियों को उनकी 1104 बहनों ने राखी बांधी। इस अवसर पर बंदियों के परिवार के 428 बच्चे भी मौजूद रहे।

