राजस्थान रॉयल्स में 180 गुना बढ़ी संजू सैमसन की कमाई, अभी क्या है IPL सैलरी

राजस्थान रॉयल्स में 180 गुना बढ़ी संजू सैमसन की कमाई, अभी क्या है IPL सैलरी


Last Updated:

What Is Sanju Samson Salary At Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स की टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की खबर सामने आ रही है. इस वक्त उनकी सैलरी 18 करोड़ है अगर उनकी टीम राजी हुई तो कोई टीम उनको ट्रेड कर सकती है.

संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़ने की खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है और फैंस उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. RR ने सैमसन को IPL 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले रिटेन किया था.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होना है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन को 2026 आईपीएल से पहले उन्हें या तो रिलीज कर सकते हैं या किसी अन्य फ्रेंचाइजी को ट्रेड कर सकते हैं. अगर खिलाड़ी अपना मन बदलता है तो वे उन्हें रिटेन भी कर सकते हैं.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रविवार को होगा.

संजू सैमसन IPL 2018 मेगा-ऑक्शन में फिर से शामिल होने के बाद से उनके सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मौजूदा सैलरी 18 करोड़ रुपये है.

sanju Samson cleared to wicket keeping, sanju Samson fitness update, sanju Samson fitness update nca, riya parag, sanju Samson rajasthan royals return captain, sanju Samson captain retury ipl, sanju Samson fitness news, sanju Samson green signal wicket keeping, संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स

वह राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ऊपर थे. उन्हें फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने के लिए यह बड़ी रकम दी गई थी. सैमसन ने IPL 2022 से 2024 तक हर साल 14 करोड़ रुपये कमाए.

sanju samson, sanju samson absence oman tour, Kerala Cricket Association announced squad, sanju samson absent oman tour, kca announced 16 man squad oman tour, संजू सैमसन, केरल क्रिकेट एसोसिएशन

राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2022 मेगा-ऑक्शन से पहले भी रिटेन किया था. IPL 2018 से 2021 तक उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपये थी. RR ने मेगा-ऑक्शन में उनके लिए बोली लगाई थी. IPL 2021 से पहले उनको RR का कप्तान बनाया गया था.

sanju samson, sanju samson out of rcb match, sanju samson misses vs rcb match, sanju samson rajasthan royals, sanju samson injury, sanju samson not travel Bengaluru, sanju samson out of royal challengers Bengaluru match, sanju samson injury updates, संजू सैमसन, संजू सैमसन चोट

संजू सैमसन ने IPL 2013 से 2015 तक अपने पहले कार्यकाल में RR के साथ एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी. IPL 2013 में उनका वेतन 10 लाख रुपये था. 2014 और 2015 में उन्होंने हर साल 4 करोड़ रुपये कमाए. पहले आईपीएल सीजन और इस वक्त की सैलरी में संजू सैमसन के 180 गुना का फर्क आ चुका है.

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन टॉस के बाद.

संजू सैमसन IPL 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) का हिस्सा थे. DC में उनका वेतन 4.2 करोड़ रुपये था.

homesports

राजस्थान रॉयल्स में 180 गुना बढ़ी संजू सैमसन की कमाई, अभी क्या है IPL सैलरी



Source link