रिंकू सिंह से बिना मिले रह नहीं पाई, मैच प्रैक्टिस में सरप्राइज देने पहुंची

रिंकू सिंह से बिना मिले रह नहीं पाई, मैच प्रैक्टिस में सरप्राइज देने पहुंची


Last Updated:

Rinku singh gets surprise visit of Priya saroj : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी सपा सांसद प्रिया सरोज यूपी टी20 लीग से पहले प्रैक्टिस के दौरान उनसे मिलने पहुंची.

रिंकू सिंह से बिना मिले रह नहीं पाई, मैच प्रैक्टिस में सरप्राइज देने पहुंचीरिंकू सिंह से मिलने पहुंची मंगेतर प्रिया सरोज
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंहं और उनकी मंगेतर प्रिया सरोज की लव स्टोरी दुनिया के सामने है. सगाई होने से पहले किसी को दोनों के रिश्ते की खबर कानों कान नहीं लगी. अब रिश्ते में बंधने के बाद इस जोड़ी को देखने का मौका उनके फैंस को मिल ही जाता है. प्रिया ने सगाई पर ही इस बात को बता दिया था कि वो होने वाले पति रिंकू से कितना प्यार करती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है.

यूपी टी20 लीग को लेकर इस वक्त रिंकू सिंह व्यस्त चल रहे हैं. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करे के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. मेरठ मावेरिक्स स्क्वाड के इस स्टार खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा सरप्राइज मिली जिसने उनको क्लीन बोर्ड कर दिया. रिंकू सिंह की होने वाली बीवी सपा सांसद प्रिया सरोज शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. मंगेतर को देखकर रिंकू का हाल सबके सामने था.

View this post on Instagram





Source link