लो भइया! यहां गधे खा रहे गुलाब जामुन, सफल हो गया टोटका, इंद्रदेव ने बरसा दिया पानी, Video Viral

लो भइया! यहां गधे खा रहे गुलाब जामुन, सफल हो गया टोटका, इंद्रदेव ने बरसा दिया पानी, Video Viral


Last Updated:

Donkey Viral Video: वायरल वीडियो के मुताबिक, टोटका सफल होने के बाद क्षेत्र में बारिश हुई. इससे खुश होकर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं…

Mandsaur News: कलियुग की वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी…”गधे ही गुलाब जामुन खाते हैं”. आज ये कहावत सच भी साबित हो गई. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गधे गुलाब जामुन खाते दिखाई दे रहे हैं. गधों को गुलाब जामुन खाते देख लोग भी हैरान हैं. वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा गया कि…अच्छी बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं.

अलीबो गरीब टोटका
यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर का बताया जा रहा है. जहां मानसून में लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए यह अजीबो-गरीब टोटका आजमाया है. वायरल वीडियो के मुताबिक, टोटका सफल होने के बाद क्षेत्र में बारिश हुई. इससे खुश होकर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं. लोगों ने गधों को फूलों की माला पहनाई है. बड़ी थाली में गुलाब जामुन है, जिन्हें दो गधे बड़े चाव से खा रहे हैं. इसमें आसपास कई सारे लोगों की भीड़ भी जमा है.

MP के कई जिलों में नहीं हो रही बारिश
दरअसल, कई जिलों और राज्यों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बाढ़ की स्थिति बन रही है. वहीं, निमाड़-मालवा सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हो रही है. जिससे न सिर्फ लोगों का स्वास्थ बिगड़ रहा है, बल्कि फसलों पर भी गंभीर बीमारियां लग रही हैं. पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसलें सूखने और मुरझाने लगी हैं. सोयाबीन जैसी नाजुक फसलें पीली पड़ गई हैं. इन इलाकों में बारिश नहीं हो रही, वहां अब लोग बारिश के लिए टोटके आजमाने लगे हैं.

कई वर्षों से लोग आजमा रहे टोटका
जानकारी के अनुसार, मंदसौर का यह वायरल वीडियो पिछले साल का है. जब मंदसौर में बंदिश की लंबी खेप होने पर लोगो ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए यह टोटका आजमाया था. यहां लोगों ने सूरज ढलने के बाद बकायदा गधों की सवारी, शमशान की जमीन में गधों से जुटाई करवाई. उस जमीन में नमक और उड़द के बीज बोए गए, ताकि इंद्रदेव प्रसन्न हो जाए तो क्षेत्र में बारिश हो. लोगों का यह टोटका काम आया और क्षेत्र में बारिश हुई, जिसी खुश होकर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. लोगों के मुताबिक, मंदसौर में यह टोटका विगत 50 वर्षों से अपनाया जा रहा है. उनका मानना है कि ऐसा करने से बारिश होगी है.

homemadhya-pradesh

लो भइया! यहां गधे खा रहे गुलाब जामुन, टोटका सफल, इंद्रदेव ने बरसा दिया पानी



Source link