विश्व आदिवासी दिवस आज, रतलाम में निकलेगी रैली: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह रहेगा शहर का ट्रेफिक प्लान – Ratlam News

विश्व आदिवासी दिवस आज, रतलाम में निकलेगी रैली:  सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह रहेगा शहर का ट्रेफिक प्लान – Ratlam News


रतलाम में 9 अगस्त (शनिवार) को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन रैली निकालेंगे। रैली को ध्यान में रखते हुए आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था व डायवर्जन प्लान तैयार किया है। जो सु

.

रैली व कार्यक्रम में आदिवासी संगठन एवं काफी संख्या में सैलाना, सरवन, बाजना, रावटी, शिवगढ, बिलपांक क्षेत्र से ग्रामीण जन रैली के रुप में पोलोग्राउंड में पहुचेंगे। रैली सुबह 11 बजे बाजना बस स्टैंड से प्रारंभ होगी। रैली के बाद मुख्य आयोजन पोलोग्राउंड में शाम 4 बजे होगा। काफी संख्या मे लोगों के आने की संभावना को देखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने ट्रेफिक व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह प्लान व पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम रैली प्रारंभ व कार्यक्रम होने तक लागू रहेगी।

ट्रेफिक पुलिस ने जारी किया रैली का रुट व डायवर्जन प्लान।

इन मार्गों से निकलेगी रैली

रैली बाजना बस स्टैंड से शुरू होगी। जो लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, तोप खाना, हरदेवलाला की पीपली, रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्रीपुल, अंबेडकर सर्किल होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समापन होगा। रक्षा बंधन को ध्यान में रख इस बार रैली का रूट बदला है।

यह रहेगा रुट डायवर्जन प्लान

  • कार्यक्रम के दौरान शहर मे समस्त प्रकार के हैवी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
  • रैली के दौरान रैली रुट पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
  • सैलाना से बंजली होते हुए शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के हैवी वाहन आउटर रिंग रोड का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहर के अंदर इंट्री नहीं करेंगे।
  • शिवगढ़ की तरफ से बाजना बस स्टैंड की और आने वाले सभी प्रकार के हैवी वाहन वरोठ माता मंदिर से आउटर रिंग रोड का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहर के अंदर इंट्री नही करेंगे।
  • झाबुआ रोड की तरफ से संत रविदास नाका की ओर आने वाले समस्त प्रकार के हैवी वाहन करमदी, सालाखेड़ी, बायपास वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • सालाखेड़ी फंटा से फव्वारा चौक की तरफ आने वाले समस्त हैवी वाहन प्रतापनगर पुलिया से डी-मार्ट होते हुए जाएंगे।

रैली व कार्यक्रम में आने वालों की यहां रहेगी पार्किंग

  • उत्कृष्ट स्कूल, वन विभाग कार्यालय तिराहा
  • मिशन कंपाउंड, सैलाना बस स्टैंड
  • अमृत सागर पार्किंग, अमृत सागर तालाब
  • अंबेडकर ग्राउंड पार्किंग, पोलोग्राउंड के पास
  • चौपाटी एरिया, महाराजा सज्जन सिंह चौराहा

शराब दुकानें रहेगी बंद

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में शराब दुकाने शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। बंद दुकानों में शहर समेत ग्रामीण अंचल की भी दुकानें बंद रहेगी।



Source link