वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने एक-दूसरे को बांधी राखी: एक-दूसरे का साथ देने का लिया वादा, साझा की त्योहार की मिठास – Agar Malwa News

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने एक-दूसरे को बांधी राखी:  एक-दूसरे का साथ देने का लिया वादा, साझा की त्योहार की मिठास – Agar Malwa News


आगर मालवा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देवली रोड स्थित ‘अपना घर’ वृद्धाश्रम में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां रहने वाले बुजुर्गों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाया। साथ ही उन्होंने अंतिम समय तक एक-दूसरे का साथ देने का व

.

परिवार से दूर रह रहे इन बुजुर्गों के अपने परिजन राखी बांधने नहीं पहुंच सके। इस पर उन्होंने एक-दूसरे को ही अपना सगा मानते हुए राखी बांधी। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावुक और आत्मीयता से भरा हुआ था।

बुजुर्गों ने आपस में राखी बांधते हुए एक-दूसरे की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। आश्रम की संचालिका मीना जयंत ने भी सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से राखी बांधी। उन्होंने उनकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मीना जयंत ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले हर बुजुर्ग उनके अपने परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वे इन बुजुर्गों की देखभाल में कोई कमी नहीं आने देंगी। वे हर त्योहार को पूरे उत्साह से मनाएंगी ताकि बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो।

रक्षाबंधन के इस अवसर पर बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान थी। लेकिन उनकी आंखों में अपने परिवार की यादें भी झलक रही थीं। यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि सच्चा रिश्ता खून के बंधन से नहीं, बल्कि प्रेम और देखभाल से बनता है।



Source link