शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड, पाक गेंदबाज ने छोड़ा राशिद खान को पीछे

शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड, पाक गेंदबाज ने छोड़ा राशिद खान को पीछे


Last Updated:

Shaheen Afridi breaks World Record: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में राशिद खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड, पाक गेंदबाज ने छोड़ा राशिद खान को पीछेपाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ
नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खराब फॉर्म होने के बाद भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाल मचा दिया. शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. शाहीन अफरीदी ने राशिद खान को एक खास लिस्ट में पीछे कर दिया है. उन्होंने 65 वनडे खेलने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मेजबान टीम के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इविन लुईस, रोस्टन चेज और कप्तान शाई होप की अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 280 रन बना. पाकिस्तान ने 48.5 ओवर में पांच के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

शाहीन ने इस मुकाबले में चार विकेट लिए और पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस चार विकेट के साथ शाहीन ने 65 वनडे मैचों में 131 विकेट पूरे किए. पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज अब 65 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 65 वनडे मैचों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान ने लिए थे. जिन्होंने 128 विकेट लिए थे.

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम तीसरे नंबर पर खिसक गया है. उन्होंने 65 वनडे खेलने के बाद 126 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इतने मुकाबले खेलने के बाद 122 वनडे विकेट अपने नाम किए थे. न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भी इतने ही विकेट हासिल किए थे.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू कर रहे हसन नवाज ने नाबाद 63 रन बनाए जिसमें एक छक्का और विजयी चौका भी शामिल था. नवाज पाकिस्तान की तरफ से पहले वनडे में हाफ सेंचुरी जमाने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. पाकिस्तान ने इससे पहले फ्लोरिडा में खेले गए टी20 सीरीज को 2-1 से जीता था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड, पाक गेंदबाज ने छोड़ा राशिद खान को पीछे



Source link