शिवपुरी में बाढ़ के बाद स्वास्थ्य संकट: 3 हजार लोग हुए बीमार, पैर गलन और फंगल इन्फेक्शन के मामले सबसे ज्यादा पेशेंट – Shivpuri News

शिवपुरी में बाढ़ के बाद स्वास्थ्य संकट:  3 हजार लोग हुए बीमार, पैर गलन और फंगल इन्फेक्शन के मामले सबसे ज्यादा पेशेंट – Shivpuri News



शिवपुरी में 29 जुलाई की रात सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में तबाही मचा दी थी। तेज बहाव ने मकानों को ढहा दिया। गृहस्थी का सामान और अनाज बह गया। इससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए।

.

प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर लोगों का उपचार किया। अब राहत शिविर समाप्त हो गए हैं। बाढ़ के बाद स्वास्थ्य संकट का बड़ा आंकड़ा सामने आया है। करीब 3000 लोग बीमार हुए। इनमें सबसे अधिक मरीज पैर गलन और फंगल इन्फेक्शन से पीड़ित रहे।

21 मेडिकल टीमें शिविर लगाकर जांच कर रहीं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 21 मेडिकल टीमों ने जिले के 52 गांवों में शिविर लगाकर उपचार किया। मरीजों में फंगल इन्फेक्शन के साथ सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले भी अधिक मिले। सभी का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर किया।

शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावित 1209 लोगों को चिह्नित किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्हें 1 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की राहत राशि उपलब्ध कराई है।



Source link