श्योपुर में तेंदुए ने दो किसानों पर किया हमला: खेतों में काम कर रहे थे ग्रामीण, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर – Sheopur News

श्योपुर में तेंदुए ने दो किसानों पर किया हमला:  खेतों में काम कर रहे थे ग्रामीण, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर – Sheopur News



विजयपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज में ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज दिया गया।

श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव में एक तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रकाश आदिवासी (35) और मोहिलाल आदिवासी (45) घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है।

.

दरअसल, वे अपने खेतों में फसल की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान पास की झाड़ियों से निकलकर आए तेंदुए ने उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में दोनों ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया।

गंभीर हालत में इलाज के जिला अस्पताल रेफर

घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से विजयपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों ग्रामीणों की हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने हमले के स्थान के आसपास तलाशी अभियान शुरू किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवतः तेंदुआ पास के जंगल से भटककर खेतों की ओर आ गया था। अचानक सामने आने पर उसने हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने की तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को जल्द पकड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खेतों में अकेले न जाएं। समूह में ही काम करें और बच्चों- बुजुर्गों को घरों के पास ही रहने दें।

वन विभाग की टीम क्षेत्र में कर रही निगरानी

पिछले कुछ समय से श्योपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे वन्यजीव और मानव के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। वन विभाग ने बताया कि तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के लिए टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है।



Source link