Last Updated:
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आरआर उनके लिए सबकुछ है.

चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें एक ऑल-कैश डील के जरिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. इन अफवाहों और अटकलों के बीच, सैमसन ने रॉयल्स के साथ अपने संबंधों पर चुप्पी तोड़ी. रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब पॉडकास्ट ‘कुट्टी स्टोरीज’ में बातचीत के दौरान, केरल के इस क्रिकेटर ने बताया कि कैसे आरआर के साथ उनका जुड़ाव उनकी जिंदगी बदल गया.
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की जान बने हुए हैं. वह एक प्रभावशाली बल्लेबाज़ और रणनीतिक कप्तान हैं. आईपीएल 2025 में चोटों ने उनकी लय बिगाड़ दी है, लेकिन फिट होने पर, उन्होंने बेहतरीन टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स पिछले साल नौवें नंबर पर रही थी.
Contact: satyam.sengar@nw18.com