Last Updated:
ICC Pitch Ratings For India vs England Test Series: आईसीसी ने हाल ही में खत्म हुए भारत और इंग्लैंड के बीच खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पिच की रेटिंग को जारी किया है.

5 में से 4 मैचों की रेटिंग जारी हो चुकी है, जिसमें केवल हेडिंगली पिच (पहला टेस्ट) को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है. बाकी सभी पिचों को टॉप बोर्ड द्वारा ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी गई है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे में भारत ने बाजी मारी. तीसरा मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा और चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. आखिरी मुकाबले में भारत ने रोमांच जीत से सीरीज 2-2 से बराबरी की.
आईसीसी द्वारा जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की पिच रेटिंग
पहला टेस्ट – हेडिंगली, लीड्स
दूसरा टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
केनिंगटन ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट की रेटिंग अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा, “यह ऐसी सीरीज रही है. ऐसा लगता है, इसने आपसे बहुत कुछ ले लिया, लेकिन फिर जब यह खत्म हो जाती है, तो आप सोचते हैं ‘अरे, यह खत्म हो गई’. आपने कितनी टेस्ट सीरीज देखी है जिसमें हर टेस्ट मैच का फैसला पांचवें दिन आता है. यहां सारे टेस्ट मैचों के पांचों दिनों तक मुकाबला इधर उधर डोलता रहा. यह सीरीज की सफलता के बारे में बहुत कुछ कहता है कि कितनी अच्छी क्रिकेट खेली गई.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें