हारी बाजी पलटी! पाकिस्तान के 7वें और 8वें नंबर के बैटर की सेंचुरी पार्टनरशिप

हारी बाजी पलटी! पाकिस्तान के 7वें और 8वें नंबर के बैटर की सेंचुरी पार्टनरशिप


Last Updated:

Hasan Nawaz and Hussain Talat century partnership : पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की.

हारी बाजी पलटी! पाकिस्तान के 7वें और 8वें नंबर के बैटर की सेंचुरी पार्टनरशिपहसन नवाज ने वनडे डेब्यू पर खेली मैच जिताऊ पारी, वेस्टइंडीज हारा
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जैसे तैसे आखिर के ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने कप्तान शाई होप, इविन लुईस और रोस्टन चेज की फिफ्टी के दम पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में हसन नवाज की फिफ्टी और हुसैन तलत की तेज पारी ने टीम को 5 विकेट से जीत तक पहुंचाया.

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. 4 रन पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा. ओपनर ब्रैंडन किंग को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. टीम के दूसरे ओपनर इविन लुईस ने विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूटना जारी रखा. दूसरी ओर विकेट गिरते रहे लेकिन उन्होंने फिफ्टी पूरी की. 60 रन पर सईम अयूब ने उनका विकेट चटकाया. इसके बाद कप्तान शाई होप से गेंदबाजों का पाला पड़ा. उन्होंने भी 55 रन की पारी खेल डाली. आखिर में आकर रोस्टन चेज ने आकर फिफ्टी ठोकी और स्कोर को 280 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

बाबर और रिजवान की वापसी

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका महज 5 रन पर लग गया था. बाबर आजम ने आकर टीम को संभाला और विकेट भी बचाया. अब्दुल्लाह शफीक 29 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ उन्होंने जोड़ी बनाई. 47 रन पर गुडाकेश मोती ने बाबर आजम को चलता किया. रिजवान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 रन की पारी खेली.

डेब्यू पर नवाज का धमाका

पाकिस्तान ने 180 रन के स्कोर पर ही अपना 5वां विकेट कप्तान रिजवान के रूप में गंवा दिया था. इसके बाद हसन नवाज और हुसैन तलत ने टीम को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि जीत तक भी पहुंचाया. छठे विकेट के लिए दोनों ने शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज के जबड़े के मुकाबला छीन लिया. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे नवाज ने 54 बॉल पर 63 रन की पारी खेली तो वहीं तलत ने 37 बॉल पर 41 रन की पारी खेल मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. करियर के पहले ही वनडे में फिफ्टी जमाने वाले नवाज 14वें पाकिस्तानी क्रिकेटर बने.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

हारी बाजी पलटी! पाकिस्तान के 7वें और 8वें नंबर के बैटर की सेंचुरी पार्टनरशिप



Source link