‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने खरीदी ड्रीम कार, लाखों नहीं करोड़ों में है कीमत

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा  ने खरीदी ड्रीम कार, लाखों नहीं करोड़ों में है कीमत


Last Updated:

Rohit Sharma New Car Lamborghini Urus Se: रोहित शर्मा की फैमिली में नए मेहमान की एंट्री हुई है. रोहित ने दूसरी बार लैंबॉर्गिनी कार खरीदी है. जिसकी कीमत लाखों में नहीं करोड़ों में है. रोहित की फैमिली में जो नया …और पढ़ें

'हिटमैन' रोहित शर्मा  ने खरीदी ड्रीम कार, लाखों नहीं करोड़ों में है कीमतरोहित शर्मा ने दूसरी बार खरीदी लैंबॉर्गिनी कार.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की फैमिली में नए मेहमान की एंट्री हुई है. उन्होंने खुद को एक शानदार लग्जरी कार का तोहफा दिया है. रोहित ने दूसरी बार लैंबॉर्गिनी कार खरीदा है. यह कार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. नई कार लैंबॉर्गिनी उरुस से है. जो एसयूवी की तरह शानदार परफॉर्म करती है. इयमें इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन है. इसकी शुरुआती कीमत 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. रोहित ने लैंबॉर्गिनी कार दूसरी बार खरीदी है. उनके पास जो पहली कार थी उसे उन्होंने पिछले साल मई में ड्रीम 11 फैंटेसी प्रतियोगिता के विजेता को दे दी थी. उस कार का कलर ब्ल्यू थी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें Urus SE को एक डीलरशिप के बाहर दिखाया गया है. वीडियो में क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नई कार को चमकदार ऑरेंज कलर (Arancio Argos) में देखा जा सकता है. हालांकि, डीलरशिप ने SUV को बड़े धूमधाम से पेश किया, लेकिन रोहित द्वारा व्यक्तिगत रूप से वाहन की डिलीवरी लेने की कोई आधिकारिक तस्वीरें नहीं हैं. 38 वर्षीय ‘हिटमैन’ को कारों का बहुत शौक है. उनकी लग्जरी कार कलेक्शन में पहले से ही Mercedes-Benz S-Class (1.50 करोड़ रुपये), Mercedes GLS 400 D, BMW M5 (1.79 करोड़ रुपये) और Range Rover HSE LWB (2.80 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

 





Source link