Last Updated:
Rohit Sharma New Car Lamborghini Urus Se: रोहित शर्मा की फैमिली में नए मेहमान की एंट्री हुई है. रोहित ने दूसरी बार लैंबॉर्गिनी कार खरीदी है. जिसकी कीमत लाखों में नहीं करोड़ों में है. रोहित की फैमिली में जो नया …और पढ़ें

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की फैमिली में नए मेहमान की एंट्री हुई है. उन्होंने खुद को एक शानदार लग्जरी कार का तोहफा दिया है. रोहित ने दूसरी बार लैंबॉर्गिनी कार खरीदा है. यह कार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. नई कार लैंबॉर्गिनी उरुस से है. जो एसयूवी की तरह शानदार परफॉर्म करती है. इयमें इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन है. इसकी शुरुआती कीमत 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. रोहित ने लैंबॉर्गिनी कार दूसरी बार खरीदी है. उनके पास जो पहली कार थी उसे उन्होंने पिछले साल मई में ड्रीम 11 फैंटेसी प्रतियोगिता के विजेता को दे दी थी. उस कार का कलर ब्ल्यू थी.
🚨NEW ORANGE LAMBORGHINI OF ROHIT SHARMA🚨
“Rohit Sharma bought a new orange colour Lamborghini Urus Se which has been delivered in Mumbai and bRO will be seen driving it soon.” pic.twitter.com/vY0aWTzGZZ