16 को सुंदरकांड से होगी मऊगंज महोत्सव की शुरुआत: जनहित में काम करने वालों का होगा सम्मान, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम करेंगे शिरकत – Mauganj News

16 को सुंदरकांड से होगी मऊगंज महोत्सव की शुरुआत:  जनहित में काम करने वालों का होगा सम्मान, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम करेंगे शिरकत – Mauganj News


मऊगंज जिले के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला विकास संघर्ष परिषद द्वारा 16 अगस्त 2025 को जिला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हनुमना नगर परिषद के अधीन प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में होगा।

.

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम तथा मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जिला विकास संघर्ष परिषद के संयोजक अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि समारोह में उपमुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यह सम्मान मऊगंज जिला अस्पताल भवन के लिए स्वीकृत 40 करोड़ रुपए एवं अन्य विकास योजनाओं में पहल के लिए दिया जाएगा। अन्य अतिथियों का भी जनहित में किए गए कार्यों के लिए अभिनंदन होगा।

महोत्सव की शुरुआत सुबह 10:30 बजे सुंदरकांड से होगी। इसके बाद भजन और आरती का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह शुरू होगा।

इस आयोजन के लिए 21 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी तहसील के प्रमुख समाजसेवियों को शामिल किया गया है। समारोह के प्रभारी प्रो. रवी प्रताप द्विवेदी (सेवानिवृत्त प्राध्यापक) हैं। अनूप कुमार गुप्ता सह-प्रभारी, रामाधार पटेल संयोजक और विनय सिंह सेंगर सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

पत्रकार वार्ता में परिषद के वरिष्ठ सदस्य कर्दम ऋषि, वाई.एन. द्विवेदी, साहित्यकार रमेश पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र मिश्रा, पूर्व सरपंच पारसनाथ शुक्ला, अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष कृष्णेन्द्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता शशि कुमार शर्मा और अधिवक्ता रामायण प्रसाद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।



Source link