Last Updated:
Sanju Samson recalls Gautam Gambhirs warning: संजू सैमसन ने हेड कोच गौतम गंभीर का एक दिलचस्प किस्सा बताया है. संजू ने कहा है कि गंभीर ने उनसे कहा था कि अगर तुम 21 बार जीरो पर आउट हो जाओगे तभी, तुम्हे टीम से बाह…और पढ़ें

नई दिल्ली. संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में सफलता का श्रेय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है. संजू का कहना है कि गंभीर ने उनसे कहा था कि टीम से उन्हें तभी बाहर किया जाएगा, जब वह 21 बार ‘जीरो’ पर आउट होंगे. भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब गंभीर ने भारत के हेड कोच का पद संभाला. उस समय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. और सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला. सैमसन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई.
कप्तान और कोच ने मुझे आत्मविश्वास दिलाया
संजू सैमसन की नजर एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाने पर
संजू सैमसन भारत के लिए अब तक 42 टी20 मैचों में 25.32 की औसत के साथ 861 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. संजू 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए चयन की दौड़ में शामिल हैं. सैमसन ने स्वीकारा कि वह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से बार-बार टीम से अंदर-बाहर होने के चलते निराश थे, लेकिन गंभीर और सूर्यकुमार के आने के बाद उनके लिए चीजें बेहतर हुईं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें