5 लाख की इस कार ने इंडिया में ही नहीं दुनिया में लगाई आग, 1 करोड़ सेल पार कर बनाया नया रिकॉर्ड

5 लाख की इस कार ने इंडिया में ही नहीं दुनिया में लगाई आग, 1 करोड़ सेल पार कर बनाया नया रिकॉर्ड


नई दिल्ली. जापान में लॉन्च होने के 31 साल और 9 महीने बाद, प्रैक्टिकल, बड़ी और प्रस्टेजियस हैचबैक वैगन आर ने 1 करोड़ यूनिट की ग्लोबल सेल का रिकॉर्ड बना दिया है. वैगन आर 75 से ज्यादा देशों में बेची गई है, लेकिन भारत इसका सबसे बड़ा बाजार है, जहां जून 2025 तक 34 लाख यूनिट्स बिकी हैं, जिसमें जनवरी 2019 में पेश किए गए तीसरी पीढ़ी के मॉडल की 11.9 लाख यूनिट्स शामिल हैं.

दुनिया भर में पॉपुलर
वैगन आर यूरोप, जापान, भारत और कई अन्य एशियाई देशों में बिक्री पर है. जापान से निर्यात किए गए मॉडलों के अलावा, वैगन आर सीरीज का प्रोडक्शन भारत, हंगरी और इंडोनेशिया में भी किया गया है. भारत में वैगन आर सीएनजी और जापान में स्लाइडिंग दरवाजों वाली वैगन आर स्माइल. वैगन आर ने मारुति सुजुकी को भारत में लंबे समय से पैसेंजर व्हीकल मार्केट का लीडर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

भारत में 26 साल पहले हुई लॉन्च
भारत में दिसंबर 1999 में लॉन्च हुई मारुति वैगन आर घरेलू बाजार में 26 साल पूरे करने के करीब है और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले मॉडलों में से एक है, जिसमें होंडा सिटी और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी शामिल हैं.

31 साल में 1 करोड़ पार हुई सेल
1993 से अब तक बेची गई 1 करोड़ वैगन आर में से, भारत में अनुमानित 34,14,176 यूनिट्स बिकी हैं. भारत में निर्मित वैगन आर को निर्यात भी किया गया है. तीसरी और वर्तमान पीढ़ी की वैगन आर अकेले ग्लोबल सेल का लगभग 12 प्रतिशत हिस्सा बनाती है. फाइनेंशियल इयर 2025 में, मारुति सुजुकी ने 1,98,451 वैगन आर बेचीं, जो FY 2024 (2,00,177 यूनिट्स) से 1 प्रतिशत कम है. वैगन आर FY 2023 (2,12,340 यूनिट्स) और FY 2022 (1,88,837 यूनिट्स) में भी भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला पैसेंजर व्हीकल था.

2019 में मिला अपडेट
जनवरी 2019 में थर्ड जेन मॉडल के लॉन्च के बाद से मारुति वैगन आर की सेल खासतौर पर तेज हो गई है. वैगन आर मारुति सुजुकी की पहली कारों में से एक थी जिसे सीएनजी पावरट्रेन मिला और यह कंपनी के व्यापक सीएनजी पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है.



Source link