Last Updated:
Shubman Gill Jersey Auctioned: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने जो जर्सी पहनी थी, उसकी नीलामी हुई. नीलामी में उस जर्सी को 5.41 लाख में बेचा गया. यह जर्सी रेड फॉर रूथ चैरिटी के लिए नीलाम की गई. इसपर गिल का ऑटो…और पढ़ें

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जो जर्सी पहनी थी, वह नीलाम हो गई. इस जर्सी की कीमत सबसे ज्यादा लगी. सफेद जर्सी पर गिल के साइन थे. ऑक्शन में की जर्सी को लगभग 5.41 लाख रुपये मिले. यह जर्सी रेड फॉर रूथ चैरिटी के लिए नीलाम की गई जो सबसे अधिक कीमत पर बिकी. इस नीलामी में खिलाड़ियों के साइन किए हुए शर्ट और कैप्स, पोर्ट्रेट्स, बैट्स, हॉस्पिटैलिटी टिकट्स और अन्य वस्तुएं शामिल थीं.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 5 में से 2 टेस्ट जीते जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा.भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की. गिल ने इंग्लैंड में बल्ले से धूम मचा दी थी. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में सबसे अधिक 754 रन बनाए. गिल पहली बार टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं. इस जर्सी के नेक काम के लिए नीलाम किया गया. जर्सी को धोया भी नहीं गया था.
रेड फॉर रूथ क्या है?
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें