Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास

Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास


Last Updated:

Arshdeep Singh one wickets away 100 T20 Wickets: अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट से एक विकेट …और पढ़ें

Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह पहले मैच में रच सकते हैं इतिहासअर्शदीप सिंह यूएई के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास.

नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले ही मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. भारतीय टीम एशिया कप के पहले मैच में यूएई से 10 सितंबर को भिड़ेगी. अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं. एशिया कप के 17वें एडिशन का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा. भारत लीग स्टेज के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी. भारत मौजूदा चैंपियन है और इस बार वह खिताब बचाने उतरेगा. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत की ओर से 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट लिए हैं. अगर अर्शदीप एशिया कप में एक विकेट निकाल लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय होंगे. अर्शदीप सिंह के बाद युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मुकाबलों में 96 शिकार किए।. वहीं, हार्दिक पांड्या 114 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के अलावा 9 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 14 शिकार हैं.

21 बार जीरो पर आउट होने पर टीम से निकालूंगा… संजू सैमसन से गौतम गंभीर ने क्यों कहा ऐसा, विकेटकीपर ने सुनाया पुराना किस्सा

एशिया कप में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है

एशिया कप की शुरुआत अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच मुकाबले के साथ होगी. एशिया कप-2025 में भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. एशिया कप में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग शामिल हैं. प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जिसमें शीर्ष पर रहने वाली टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के शारजाह में हुआ था.

8 बार का चैंपियन है भारत

भारतीय टीम साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. भारत 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुका है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास



Source link