Last Updated:
Arshdeep Singh one wickets away 100 T20 Wickets: अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट से एक विकेट …और पढ़ें

नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले ही मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. भारतीय टीम एशिया कप के पहले मैच में यूएई से 10 सितंबर को भिड़ेगी. अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं. एशिया कप के 17वें एडिशन का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा. भारत लीग स्टेज के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी. भारत मौजूदा चैंपियन है और इस बार वह खिताब बचाने उतरेगा. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
एशिया कप में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है
एशिया कप की शुरुआत अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच मुकाबले के साथ होगी. एशिया कप-2025 में भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. एशिया कप में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग शामिल हैं. प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जिसमें शीर्ष पर रहने वाली टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के शारजाह में हुआ था.
8 बार का चैंपियन है भारत
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें