AUS vs SA: 10 से शुरू होगी टी20 सीरीज, कहां देख पाएंगे लाइव? कैसा है स्क्वॉड, जानें डिटेल्स

AUS vs SA: 10 से शुरू होगी टी20 सीरीज, कहां देख पाएंगे लाइव? कैसा है स्क्वॉड, जानें डिटेल्स


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने के कुछ महीनों बाद अब अपनी टी20 टीम को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अगस्त से टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी.

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे में एक ट्राइ सीरीज सीरीज में भाग लिया लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में हार गई. इस यात्रा के लिए प्रोटियाज के कई प्रमुख खिलाड़ी लौट आए हैं, जिनमें कप्तान एडेन मार्कराम और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा शामिल हैं. मार्श ने युवा टीम का सामना करने की रोमांचक चुनौती पर टिप्पणी की. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे और टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण जियो स्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?
10 अगस्त, रविवार: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला मैच – 2:45 PM
12 अगस्त, मंगलवार: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा मैच – 2:45 PM
16 अगस्त, शनिवार: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा मैच – 2:45 PM

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना माफाका, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डुसेन



Source link