E20 Petrol : क्‍या BS3 और BS4 गाड़ी में डाल सकते हैं इथेनॉल मिला पेट्रोल?

E20 Petrol : क्‍या BS3 और BS4 गाड़ी में डाल सकते हैं इथेनॉल मिला पेट्रोल?


Last Updated:

Ethanol-Mixed Petrol- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी पिछले दिनों एक्‍स पर एक लंबी चौड़ी पोस्‍ट कर ये दावा किया कि इथेनॉल मिक्‍स पेट्रोल, पुरानी और नई गाड़ियों, दोनों के लिए सुरक्षित है. हालांकि, अब …और पढ़ें

E20 Petrol : क्‍या BS3 और BS4 गाड़ी में डाल सकते हैं इथेनॉल मिला पेट्रोल?सरकार का कहना है कि इथेनॉल मिक्‍स पेट्रोल पूरी तरह सुरक्षित है.
नई दिल्‍ली. इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है. एक और जहां बहुत से लोग 20 फीसदी इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाडियों में खराबी आने और माइलेज कम होने की शिकायत कर रहे हैं. लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि इथेनॉल मिक्‍स पेट्रोल कौन सी गाड़ी के लिए सही है? क्‍या पुरानी गाड़ी जैसे BS3 और BS4 श्रेणी की गाड़ी में इसे डलवाया जा सकता है या यह केवल BS6 गाडियों के लिए ही बना है? हालांकि, सरकार का कहना है कि देश और दुनिया के कई टेस्ट में यह साबित हुआ है कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से गाड़ियों की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता. केंद्रीय मंत्री नितिन गउकरी ने तो इथेनॉल से गाड़ी खराब होने को पेट्रोल लॉबी द्वारा फैलाया गया प्रोपगेंडा तक करार दिया है. 9 अगस्‍त को एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा, “20% इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल डालने से देश में किसी एक भी कार को कोई समस्या हुई है? बस एक का नाम बताइए.”

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी पिछले दिनों एक्‍स पर एक लंबी चौड़ी पोस्‍ट कर ये दावा किया कि इथेनॉल मिक्‍स पेट्रोल, पुरानी और नई गाडियों, दोनों के लिए सुरक्षित है. देश और दुनिया के कई टेस्ट में यह साबित हुआ है कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से गाड़ियों की परफॉर्मेंस पर कोई खास असर नहीं पड़ता. ARAI, IIP और इंडियन ऑयल जैसी संस्थाओं के टेस्‍ट का हवाला देते हुए दावा किया गया कि लाखों किलोमीटर तक टेस्ट करके देखा गया है और पाया कि गाड़ियों की पावर, माइलेज या इंजन में कोई खास फर्क नहीं आया.

ये भी पढ़ें-  मारुति का सबसे बड़ा दांव! सस्ती और माइलेज वाली कारें ही नहीं, ड्रोन और एयरटैक्सी भी बनाएगी कंपनी

पुरानी गाड़ियों में भी E20 पेट्रोल से नहीं दिक्‍कत

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कहना है कि पुरानी गाड़ियां भी E20 पेट्रोल से सही से चलती हैं. इंजन में कोई खराबी नहीं आई और न ही स्टार्ट होने में कोई दिक्कत हुई. बस कुछ बहुत पुरानी गाड़ियों में कुछ रबर पार्ट्स को बदलना पड़ सकता है, वो भी 20-30 हजार किलोमीटर के बाद. टाटा मोटर्स के सीईओ पी. बालाजी ने भी कहा है कि वर्तमान वाहन 20% इथेनॉल मिश्रण संभालने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.





Source link