Last Updated:
Ethanol-Mixed Petrol- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी पिछले दिनों एक्स पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट कर ये दावा किया कि इथेनॉल मिक्स पेट्रोल, पुरानी और नई गाड़ियों, दोनों के लिए सुरक्षित है. हालांकि, अब …और पढ़ें

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी पिछले दिनों एक्स पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट कर ये दावा किया कि इथेनॉल मिक्स पेट्रोल, पुरानी और नई गाडियों, दोनों के लिए सुरक्षित है. देश और दुनिया के कई टेस्ट में यह साबित हुआ है कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से गाड़ियों की परफॉर्मेंस पर कोई खास असर नहीं पड़ता. ARAI, IIP और इंडियन ऑयल जैसी संस्थाओं के टेस्ट का हवाला देते हुए दावा किया गया कि लाखों किलोमीटर तक टेस्ट करके देखा गया है और पाया कि गाड़ियों की पावर, माइलेज या इंजन में कोई खास फर्क नहीं आया.
पुरानी गाड़ियों में भी E20 पेट्रोल से नहीं दिक्कत
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कहना है कि पुरानी गाड़ियां भी E20 पेट्रोल से सही से चलती हैं. इंजन में कोई खराबी नहीं आई और न ही स्टार्ट होने में कोई दिक्कत हुई. बस कुछ बहुत पुरानी गाड़ियों में कुछ रबर पार्ट्स को बदलना पड़ सकता है, वो भी 20-30 हजार किलोमीटर के बाद. टाटा मोटर्स के सीईओ पी. बालाजी ने भी कहा है कि वर्तमान वाहन 20% इथेनॉल मिश्रण संभालने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.
📑Some articles/ reports in the media have raised concerns about the potential negative impact of 20% ethanol blending (E20) in petrol, particularly with regard to older vehicles and customer experience. These concerns, however, are largely unfounded and not supported by…
— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) August 4, 2025