Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: बहनों के लिए खुशखबरी है. आज मौसम उनका साथ देगा. जबलपुर का मौसम सुहाना हो गया है. जानें मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, रीवा, शहडोल, संभाग में वर्षा के आसार हैं. क्योंकि, बांग्लादेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तलहटी से वापस आ गई है. इस वजह से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा. जहां जबलपुर संभाग में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, जिससे पूर्वी मध्य प्रदेश एक बार फिर तरबतर होगा. हालांकि, इस बारिश के लिए 13 अगस्त तक का इंतजार करना होगा.
जबलपुर में बीते दिन सुबह हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई हैं. जहां अधिकतम तापमान 3 डिग्री लुढ़ककर 31.7 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. जबलपुर में हवा का रुख भी बदल गया है, जहां तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी हवाएं चल रही हैं. पहले यह हवाएं पश्चिम दिशा की ओर चल रही थी.
एक नजर अभी तक हुई बारिश पर..
जबलपुर में मानसून सीजन की बारिश अब तक महज साढ़े 31 इंच दर्ज की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 6 इंच कम है. पिछले साल आज के दिन तक करीब 37 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी. बहरहाल, पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर संभाग में मौसम एक बार फिर करवट लेगा, जहां बारिश होने के बाद चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलेगी.