Last Updated:
Sagar News; सागर की रहने वाली छात्रा ने पूरे बुंदेलखंड में अपना नाम रोशन किया है. वह बुंदेलखंड की एकमात्र छात्रा हैं, जिन्हें स्काउट गाइड में राष्ट्रपति अवार्ड मिलेगा.
मिल चुका राज्यस्तरीय पुरस्कार
बता दें कि सागर के पथरिया जाट में अनुराग शर्मा का परिवार रहता है. अनुराग की एक बेटा और एक बेटी है. बेटी बड़ी है. केंद्रीय विद्यालय 3 ढाना से पढ़ाई कर रही है. जब वह कक्षा तीन में थी, उस समय ही स्काउट गाइड को ज्वाइन कर लिया था. वर्तमान में वह 11वीं क्लास की छात्रा है. हाल ही में स्काउट गाइड में राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिला था. राज्य स्तरीय पुरस्कार कटनी में आयोजित साप्ताहिक विशेष कैंप में उनकी एक्टिविटी को देखकर दिया गया था.
इस कैंप में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी यूनिफॉर्म की साफ-सफाई, लकड़ी और रस्सियों से उपयोगी वस्तुएं बनाने की कला, टीमवर्क, अनुशासन और सेवा भावना के आधार पर किया गया. शानवी ने न केवल इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि दूसरों की मदद की सहयोग किया, शानवी का स्काउट गाइड से जुड़ाव 9 साल से है. इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग, पेट्रोलिंग, प्राथमिक उपचार, रस्सियों से निर्माण कार्य और आपदा प्रबंधन जैसी कई उपयोगी चीजें सीखी हैं.
पढ़ाई में भी आगे
स्काउट गाइड ने उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के साथ-साथ सामाजिक सेवा का महत्व भी सिखाया है. उनका कहना है कि स्काउट गाइड सिर्फ एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सीख है. पढाई के साथ-साथ शानवी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अग्रणी हैं. शानवी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है.