नई दिल्ली. इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने और अंतिम टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की हर तरफ चर्चा हो रही है. फैंस कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे है. वहीं पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि टीम में तीन और ऐसे खिलाड़ी थे जिनके बिना सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल था.