Kia EV6
हाल ही में फेसलिफ्टेड Kia EV6 ज्यादातर आउटलेट्स पर 10 लाख रुपये से ज्यादा की भारी छूट पर उपलब्ध है. एक बड़े और बेहतर बैटरी पैक के अलावा, नई Kia EV में अपडेटेड डिज़ाइन और इंटीरियर है और अब यह केवल GT-Line AWD वेरिएंट में बिक्री पर है.
धीमी बिक्री वाली Mahindra XUV400 टाटा की Nexon के मुकाबले खुद को स्टैब्लिश नहीं कर पाई , जिससे मार्केट में इसका परफॉर्मेंस काफी फीका है. इस कार पर छूट 3 लाख रुपये तक जा सकती है, जो स्टॉक पर निर्भर करती है.
MG ZS EV
MG ZS EV पर वर्तमान में 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Comet EV को वेरिएंट के आधार पर 50,000-60,000 रुपये की छूट के साथ पेश किया जा रहा है. लोकप्रिय Windsor वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली MG है, इसलिए इस पर कोई छूट नहीं है.
SUV जैसे डिज़ाइन और 2,540mm व्हीलबेस (जो Brezza से ज्यादा है) वाली हाई-राइडिंग हैचबैक Punch EV के सीधे मुकाबले में है, हालांकि इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली है. Citroen eC3 पर ज्यादाांश स्थानों पर 1.25 लाख रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं.
टाटा की कारों पर भी डिस्काउंट
Tata EV लाइन-अप, जिसमें Tiago, Punch, Nexon, Curvv और हाल ही में लॉन्च हुई Harrier EV शामिल हैं, कई छूट और ऑफर्स के साथ बेची जा रही है. जबकि Harrier EV पर वर्तमान में केवल लॉयल्टी बेनेफिट्स मिल रहे हैं, Tiago EV जैसी कारें कुछ स्थानों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स के साथ उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: छूट शहर से शहर में भिन्न हो सकती है और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करती है. कृपया सटीक राशि के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें.